Friday, February 27, 2009

मानवाधिकार पीड़ितों में सर्वाधिक मुस्लिम

मानवाधिकार पीड़ितों में सर्वाधिक मुस्लिम
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में पिछले 11 महीने के दौरान अधिकारों के हनन की शिकायतें दर्ज कराने वाले अल्पसंख्यकों में मुसलमानों की तादाद सबसे ज्यादा है।सरकारी आँकड़ों के मुताबिक मानवाधिकार आयोग में अप्रैल 2008 से इस साल 11 फरवरी के बीच दर्ज 10568 में से 9248 शिकायतें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की हैं।सिख समुदाय के लोगों की 877 शिकायतें हैं, जबकि ईसाई समुदाय की शिकायतों की तादाद 412 है। आयोग का कहना है 10025 शिकायतों का निपटारा हो चुका है, जबकि 543 को निपटाया जाना बाकी है।

1 comment:

  1. Responsibility lies with Muslims only. When Khalistan Terror was their, such complains were from sikh community. Now Most of Jehad, terror etc are provoked/participated by Muslims as such the complains of manavadhikar peedit is from Muslims. As terrorism will stop the situation will change.

    ReplyDelete